ऊना में भारत बंद पर कांग्रेस ने निकाला जुलूस, जोरदार प्रदर्शन

ऊना। कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करते हुए ऊना कांग्रेस ने भी सडक़ों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दर्जनों कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती मंहगाई के विरोध में जुलूस निकाला। मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन करते हुए ऊना-नंगल-धर्मशाला नेशनल हाईवे को कुछ देर के लिए जाम रखा। जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत बंद के बाद भी ऊना शहर के बाजार खुले रहे। जिससे भारत बंद का ज्यादा असर ऊना में देखने का नही मिला।