औट के घरों-दुकानों में घुसा ब्यास का पानी, दवाड़ा में मनाली-चंडीगढ़ एनएच फिर बंद

औट — रविवार रात ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढऩे से औट में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। बाढ़ पीडि़त रविंद्र, संदीप, अमर सिंह, हेमराज, चंद्र मनी, गौरव, दीपलाल, मनोज आदि ने बताया कि रात करीब दो बजे ब्यास नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया, जो अपनी सीमा तोड़ कर हमारे घरों में आ गया, जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। कमरो में रखा सामान बेडबॉक्स, फ्रिज, ट्रंक, ड्रेसिंग टेबल, दुकान में रखा आटा, चावल, दाल की बोरियां तथा अन्य सामान पानी में तैरता नजर आया। ग्रामीण रात भर जागते रहे तथा एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछते नजर आए। लोगों ने अपने बच्चे रात को उठाकर पड़ोसियों के घरों में सुरक्षित रखे। हालांकि इस बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, परंतु लोगो को रात भर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दवाड़ा के पास फिर से ब्यास नदी का पानी सड़क पर आ जाने से मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। देर रात से ही यहां वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया जा रहा है। इससे पहले रविवार को भी हाईवे आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा था।