कैरियर रिसोर्स

बीबीए और बी कॉम में से किसका महत्त्व ज्यादा है?

— चंदन, मंडी

इसमें कोई शक नहीं है कि प्रोफेशनल कोर्स के नजरिए से बीबीए का महत्त्व ज्यादा है। बी कॉम की तुलना में बीबीए के आधार पर  रोजगार पाने की गुंजाइश कहीं ज्यादा है, लेकिन संस्थानों और सीटों की दृष्टि से बीबीए में दाखिले की संभावना कम होती है। बीबीए में चयन परीक्षा के जरिए दाखिला मिल जाता है। इतना ही नहीं बीबीए करने वालों को आमतौर से कैंपस प्लेसमेंट के आधार पर नामी कंपनियों में रोजगार मिल जाता है। दूसरी ओर बी कॉम को ट्रेडिशनल डिग्री ही माना जाता है।

इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बन सकता हूं?

— महिपाल, परवाणू

इंडियन एअर फोर्स में कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन, सीडीएस या शार्ट सर्विस कमीशन के जरिए एंट्री हो सकती है। बारहवीं साइंस स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

किसी सरकारी संस्थान से इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करना चाहता हूं। सलाह दें?

—अमनदीप, डलहौजी

नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार ने एनएसआईसी टक्निकल सर्विस सेंटरए ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट, फेज-3 में दसवीं पास लोगों के लिए इलेक्ट्रीशियन कोर्स चलाया जाता है। इस कोर्स की अवधि एक साल है।