खाई मे गिरी बेकाबू कार,पहाड़ी से दे मारी पिकअप

कंडाघाट-रविवार को कंडाघाट में सुबह एक कार सड़क से लगभग 80 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसके चलते कार चालक अरविंद निवासी संजौली व कार में सवार राजेश निवासी ज्वालाजी घायल हो गए । दोनों को कंडाघाट अस्पताल से आई जीएमसी शिमला उपचार के लिए रैफर किया गया। दूसरे मामले में एक पिकअप डेढ़ घराट के पास पहाड़ी से जा टकराई। इस टक्कर में पिकअप आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हेड कॉस्टेबल महेंदर सिंह ने बताया कि इस घटना में कार चालक की गलती पाई गई है। वहीं पिकअप मामले में कोई भी शिकायत नहीं आई जिसके चलते ये मामला दर्ज नही किया गया।