छतराड़ी जा रही बस पलटी…दो की मौत…49 घायल

तीखे मोड़ पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा, अफरा-तफरी के बाद हर ओर चीखें ही चीखें

चंबा, भरमौर—चंबा- छतराडी संपर्क मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 49 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में पचास के करीब लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।  जानकारी के अनुसार पालमपुर से छतराडी जा रही एक निजी बस छतराडी संपर्क मार्ग पर तीखे मोड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 17 फुट नीचे जा गिरी। परिणामस्वरूप बस में सवार कौशल्या पत्नी चमन वासी कंूर की मौके पर ही मौत हो गई। बस को पलटता देख मौके पर अफरा- तफरी मच गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना गैहरा पुलिस चौकी को देने के साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए चंबा भिजवाया। मेडिकल कालेज में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मखौली राम वासी गांव पदर ने भी दम तोड दिया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में बस चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने छतराडी संपर्क मार्ग पर निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत और पंद्रह- बीस लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भरमौर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दुर्घटना में घायल लोगों में शिवोदेवी पत्नी पियंूदी राम वासी गांव जगत, शबनम पुत्री प्रकाश चंद वासी जगत, प्रशोत्तम व अरूण पुत्र प्रशोत्तम वासी मोहल्ला ओबडी, विजय वासी कंुडी, हंसराज गांव त्रिगलूणी, ध्यान सिंह वासी गांव त्रिगलूणी, परमजीत सिंह वासी भरझड चुवाडी, नयना पुत्री हंसराज वासी गांव कंूर व विकास वासी गांव डक राजा का तालाब जिला कांगडा, बाग हुसैन व याकूब वासी प्लयूर, शौर्य शर्मा वासी दंदुई, नेकराज, पार्वती देवी वासी मीयागढ ज्वाली, प्रियंका वासी गांव बटोग, प्रवीन कुमार वासी गांव दरगेला शाहपुर, कुलदीप चंद वासी गांव लेच, कुलदीप गांव मैडा तहसील सलूणी, ध्यान सिंह वासी गांव त्रिगलगढ किहार, वेदप्रकाश व व्यासो देवी वासी गांव कूंर, पवन कुमार वासी दुदेई, वेद प्रकाश वासी कूंर, प्रीतम वासी गांव पधर, आशा वासी गांव छतराडी, रेखा पत्नी पवन कुमार वासी गांव दुदेई, करमो वासी पुत्र दीवान चंद गांव लुहारका, बलदेव वासी गांव जोउवा, किशोरी लाल गांव खालन, डिंपल वासी कंूर, निखिल वासी गांव कूंर, देशराज वासी गांव हिड, रिपी देवी वासी कूंर, मान सिंह वासी गांव भलेकडी आदि शामिल हैं।