जमा दो के फाइनल एग्जाम नए पैटर्न पर

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जमा दो की फाइनल परीक्षाएं नए पैटर्न के अनुसार करवाई जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने जमा दो के 11 विषयों के प्रश्र पत्र नए पैटर्न के अनुसार तैयार कर लिए हैं। इसके चलते अब शैक्षणिक सत्र 2018-19 मार्च की परीक्षाएं नए तैयार प्रश्रपत्रों के आधार पर करवाई जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा के 11 विषयों जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉयोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी, इकॉनोमिक्स, जियोग्राफी और इतिहास विषय के नए प्रश्र पत्र बनाए गए हैं। आदर्श प्रश्र पत्र बनाए जाने के लिए अध्यापक संघों, अभिभावकों सहित बुद्धिजीवियों के समय-समय पर प्राप्त होने वाले सुझावों के तहत तैयार किए गए हैं। इसके चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अनुमोदित स्कीम ऑफ स्टडी के अनुरूप तैयार करवाने के उपरांत वेबसाइट में भी अपलोड कर दिया है। उधर, बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि अब नए पैटर्न के आधार पर जमा दो की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।