जवान की हत्या, गोलीबारी के बाद हो गया था लापता

जम्मू -पाक की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है। जम्मू में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से मंगलवार की सुबह लापता हुआ बीएसएफ का जवान मृत पाया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि माना जा रहा है कि जवान पाक द्वारा बिना उकसावे के सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है। जब सुरक्षाकर्मी आरएस पुरा इलाके में अपनी सीमा चौकी के आगे उगे सरकंडों को हटा रहे थे, तभी गोली चलाई गई। जवान का शव एक खोजी दस्ते को मिला। ऐसा संदेह है कि पाकिस्तान की ओर से खास तौर पर निशाना साध कर उस समय उन्हें गोली मारी गई,जब वे लोग बाड़ के पास वाले इलाके की सफाई कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि बीएसएफ जवान पर क्रूरता के साथ हमला किया गया और बेरहमी से हत्या की गई। जवान के शव पर चोट के भी निशान हैं। खबर ये भी है कि जवान के साथ पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन द्वारा नृशंस व्यवहार किया गया। बैट पहले भी हमारे जवानों के साथ क्रूरता बरत चुकी है। सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव ऐसे मौके पर है, जब बुधवार को यूएई में भारत और पाक की क्रिकेट टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी। ऐसे में एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या हमें इन हालातों में पाक के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए।