जींद में अवैध हथियारों संग धरे

गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए पुलिस ने दबोचे आरोपी

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला जींद से दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों केकब्जे से पांच  पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिन्हें वे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से लाते थे। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे़ गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ  मकाला निवासी राम नगर कालोनी नरवाना व अमित उर्फ मिता निवासी गांव रिसालु जिला पानीपत के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ  छह आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए टीम को सूचना मिली कि अलेवा बस स्टैंड पर दो युवक अवैध हथियारों सहित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।