ठियोग के विधायक राकेश सिंघा पर केस

शिमला – सिरमौर के दलित नेता केदार सिंह जिंदान की हत्या के बाद राजधानी शिमला में आधी रात को जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हिमाचल दलित शोषण मुक्ति मंच और माकपा के कार्यकर्ताओं ने शव के पोस्टमार्टम के दौरान प्रदर्शन किया। वहीं, शिमला के रिज मैदान पर प्रदर्शन करने के मामले में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रिज मैदान में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप पर राकेश सिंघा सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार रात रिज मैदान पर धरना प्रदर्शन कर धारा 144 को तोड़ा गया है। यहां मृतक का शव लाकर बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह लोग रात्रि में मुख्यमंत्री आवास की ओर भी जाने की तैयारी में थे, इससे पहले पुलिस ने यहां रिज पर ही इन लोगों को रोक दिया, क्योंकि रिज मैदान पर धारा 144 लागू रहती है। इसी मामले में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के साथ 8 अन्य लोगों पर सदर थाना में आईपीसी की धारा  143, 188 और 297 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने की है।  बताया जा रहा है कि आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रिज मैदान पर बापू की प्रतिमा के सामने शव को रखकर रात भर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केदार के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने, उनकी पत्नी हेमलता को पुलिस सुरक्षा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं, हिमाचल दलित शोषण मुक्ति मंच ने दलित नेता केदार सिंह जिंदान के हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है।