डैहर-भुवाना मार्ग घंटों रहा बंद, पहाड़ी दरकने से हज़ारों टन मलबा सड़क पर

राष्ट्रीय उच्च मार्ग -21 कीरतपुर मनाली पर भुवाना के पास रविवार रात दो बजे के करीब एनएच के साथ लगती पहाड़ी दरकने से हज़ारों टन मलबा सड़क पर आ गया जिससे यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया। गनीमत यह रही कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा पत्थर की चपेट में कोई भी वाहन नहंीं आया । सड़क के दोनों ओर पर्यटक वाहनों,बसों व अन्य मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।करीब चार घंटे बाद जेसीबी द्वारा सुबह साढ़े छह बजे के करीब मलबे पत्थर को मार्ग पर से हटाकर सड़क वन वे ट्रैफिक हेतु खोल दी गई । हालांकि अभी एनएच-21 पर पूर्ण रूप से यातायात बहाल करने हेतु दोनों जीसीबी मशीनों को और समय लग सकता है । एसडीएम सुन्दरनगर राहुल चौहान ने बताया कि रविवार रात को एनएच-21 पर भुवाना के पास पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हुई थी । सूचना का पता चलते ही हाईवे पेट्रोल टीम व दो जेसीबी मशीनों को लगाकर मलबा हटाकर यातायात बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया था।