पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेगी एनसी

फारूख अब्दुल्ला की दो टूक, पहले 35ए पर रुख साफ करे केंद्र

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत और निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। नेशनल कान्फ्रेंस ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। नेशनल कान्फ्रेंस ने ऐसा फैसला अनुच्छेद 35ए के कारण किया है। नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला का कहना है कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 35ए पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। बुधवार को उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस पर अपने रुख को साफ नहीं करती है और राज्य में शांति की कोशिशों को आगे नहीं बढ़ाती है हम इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि 35ए के मामले की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि राज्य में अभी पंचायत चुनाव होने हैं इसलिए सुनवाई आगे बढ़ाई जाए। 35ए के मुद्दे पर राज्य में लगातार विरोध हो रहा है, जिस समय सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे की सुनवाई हो रही थी तब भी कई बार राज्य में बंद बुलाया गया था।