पांच रुपए हो सकता है न्यूनतम किराया

शिमला— हिमाचल प्रदेश में किराए बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार न्यूनतम किराया कम कर सकती है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने न्यूनतम किराए में कमी के संकेत दिए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में न्यूनतम किराए में कमी के संकेत दिए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में न्यूनतम किराया छह रुपए निर्धारित किया गया था। अब इसके पांच पए होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि उन्होंने लंबी दूरी के किराए में बढ़ोतरी का फैसला वापिस न लेने की बात कही है। परिवहन मंत्री ने बताया कि लंबी दूरी के किराए में 18 से 24 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने इस पर हल्ला मचाने को गलत करार दिया है।