पास मांगने पर ड्राइवर, भक्तों में हाथापाई

दो घंटे लगा रहा लंबा जाम, मौके पर पहंुचे एसडीएम व पुलिस टीम ने दोनों पक्षों से की बातचीत

सलूणी—मणिमहेश यात्रा से वापस लौट रहे भद्रवाह के श्रद्धालुओं ने परिवहन निगम के बस चालक के साथ हाथापाई कर डाली। श्रद्धालुओं के बस चालक से उलझने के चलते मार्ग पर दो घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। बाद में घटना का पात चलते ही एसडीएम विनय धीमान व पुलिस टीम ने मौके पर पहंुचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद श्रद्धालुओं ने अपनी गलती स्वीकार ली और बस रूट केंसिल होने के चलते आठ हजार रुपए का जुर्माना भरने पर सहमति जताई। जिसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता करवाया गया। इसके बाद ही मार्ग पर लगे जाम खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई। भद्रवाह के श्रद्धालुओं के वाहनों का काफिला वाया लंगेरा वापिस लौट रहा था। सलूणी से पांच किलोमीटर आगे नरोई के पास श्रद्धालुओं के वाहन आपस में टकरा गए। जिससे वे आपस में उलझ पडे़। इसी दौरान किहार से डलहौजी रूट पर निकली बस भी जाम में फंस गई। लंबे इंतजार के बाद बस चालक ने जब पास मांगा तो श्रद्धालु उससे उलझ पड़े। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बस चालक से मारपीट आरंभ कर दी। बस में सवार लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव करते हुए चालक को श्रद्धालुओं के चंगुल से छुड़ाया। बाद में एसडीएम ने पुलिस संग मौके पर पहंुचकर दोनों पक्षों से बातचीत कर मसले को सुलझाने में सफलता हासिल की। इस संदर्भ में कोई पुलिसिया कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।