पूर्व सैनिकों के दो बच्चों को नौकरी

एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत टीजीटी भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला

सुंदरनगर— शिक्षा विभाग ने टीजीटी कैडर के विभिन्न श्रेणियों की भर्तियों में एक्स सर्विसमैन के आश्रितों के कोटे में भी सेंधमारी की है। इस कैडर के कोटे में ऐसे बेरोजगारों को शिक्षक बना डाला है, जो कि एक्स सर्विसमैन के आश्रित होने की पात्रता तक नहीं रखते हैं। इस बात का खुलासा विभाग की ओर से जारी की गई नियुक्ति लिस्ट से हुआ है, जिसे देखकर पात्रता रखने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गई नियुक्ति लिस्ट में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, आर्ट्स समेत भाषा अध्यापकों के इस कोटे में एक ही एक्स सर्विसमैन के दो से तीन आश्रितों को लाभ दे डाला है। इस बात का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब विभाग की ओर से जारी की गई नियुक्ति लिस्ट में एक्स सर्विसमैन की आश्रित बेटी और बेटे नाम सामने आया। इसमें बेरोजगारों को भ्रमित करने के लिए बेटी के नाम के साथ पति का नाम और बेटे के साथ पिता का नाम छायांकित किया गया है, जबकि अप्लाई किए गए दस्तावेजों में एक्स सर्विसमैन के आश्रित का नाम दर्शाया गया है।  ऐसे में अब शिक्षा विभाग का सच सामने आने के बाद पात्रता रखने वाले बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि बैचवाइज भर्तियों में जो धांधलियां हुई हैं, उनका पर्दाफाश किया जाए और एक स्वतंत्र एजेंसी से इन बैचवाइज भर्तियों की जांच करवाई जाए, ताकि सचाई सामने आ सके। उधर, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक केडी शर्मा का कहना है कि एक्स सर्विसमैन के आश्रित कोटे के तहत एक ही अभ्यर्थी कोटे का लाभ ले सकता है। अगर ऐसा हुआ है, तो इस मामले में विभाग के उच्चाधिकारी ही स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।