पौंग का जलस्तर बढ़ा, नगरोटा सूरियां में ढहे तीन मकान

नगरोटा सूरियां — तीन दिन से लगातार हो रही भारी बरसात से नगरोटा सूरियां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, किसानों की मक्की भी खराब हो गई है। वहीं भारी बरसात से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बारिश से पौंग झील का जलस्तर बढ़ गया है। नगरोटा सूरियां में झील का जलस्तर बढऩे से खड्ड के किनारे लगाए गए घराट भी पानी में डूब गए। झील में एक लाख साठ हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मछलियों को पकडऩे के लिए लगाए गए जाल पानी में बह गए हैं। एसडीएम ने झील के किनारे बसे लोगों से अपील की है कि झील के किनारे न जाएं। उधर पंचायत नगरोटा सूरियां में तीन कच्चे मकान गिर गए।