भाजपा प्रवक्ता को दो दिन बाद आया होश

सुंदरनगर— भाजपा प्रवक्ता अजय राणा को 48 घंटे बाद होश आई है। होश आते ही अजय राणा ने पानी पीने की इच्छा जाहिर की। तदोपरांत वेंटिलेटर से उन्हें हटा दिया गया है और ऑक्सीजन नॉर्मल के सहारे अजय राणा को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल दो दिन से नाजुक बनी हालत सामान्य स्थिति में आ गई है। इस बात को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। रविवार रात को अजय राणा की तबीयत एकाएक खराब हुई।  प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं मुख्य समाजसेवी डा. रोशनलाल बाली का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता एवं युवा नेता अजय राणा इस वक्त प्राण संकट योग के दौर से गुजर रहे हंै। 30 अगस्त गुरुवार से लेकर आठ सितंबर शनिवार तक मंगल, केतु और शनि का प्रभाव विशेष रूप से उन्हें पीड़ा पहुंचा रहा है। इसके निवारण के लिए अमृत संजीवनी मंत्र के साथ उपाय उन्होंने शुरू कर दिया है। निश्चित रूप से वह इस संकट के दौर से मुक्त हो जाएंगे और निरंतर स्वास्थ्य में सुधार आता जाएगा।