भारतीय महिला टीम को स्क्वैश में रजत

जकार्ता – भारतीय महिला टीम को शनिवार को हांगकांग से 0-2 से पराजित होकर 18वें एशियाई खेलों की स्क्वैश प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत की तरफ से जोशना चिनप्पा और सुनयना कुरुविला को अपने मैच गंवाने पड़े और इसी के साथ भारत के हाथ से स्वर्ण पदक जीतने का मौका निकल गया। भारत ने इन खेलों में स्क्वैश में एक रजत और चार कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। भारत का इस मुकाबले में पहले मैच में युवा खिलाड़ी सुनयना काे उतारनेे का दांव पूरी तरह विफल रहा। वह हांगकांग की शीर्ष खिलाड़ी लोक जी हो से अपना मैच 31 मिनट में 1-3 से हार गयीं। उन्होंने यह मैच 8-11, 6-11, 12-10, 3-11 से गंवा दिया। यदि भारत ने इस मुकाबले में दीपिका पल्लीकल को उतारा होता तो फाइनल की कहानी अलग होती। पहला मैच हारने के बाद जोशना चिनप्पा पर मनोवैज्ञानिक दबाव आ गया और वह एनी ची विंग के खिलाफ अपना मैच मात्र 20 मिनट में 3-11, 9-11, 5-11 से हार गयीं। भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार मलेशिया को 2-0 से पराजित किया था लेकिन वह इस कामयाबी को फाइनल में नहीं दोहरा सकीं। भारतीय महिला टीम ने 2010 के ग्वांग्झू खेलों में कांस्य पदक और 2014 के इंचियोन खेलों में रजत पदक हासिल किया था। भारतीय पुरूष टीम को भी कांस्य पदक हाथ लगा।