भूखे आतंकियों ने खाने को मांगे बिस्कुट

जम्मू के ककरियाल में फटे कपड़ों में घर में घुसे थे आतंकी

श्रीनगर— इंटरनेशनल बार्डर के पास जम्मू के ककरियाल में रहने वाले एक शख्स ने बताया है कि बुधवार रात करीब आठ बजे तीन आतंकी उनके घर में घुस आए। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकी बहुत भूखे थे, उन्होंने घर में घुसते ही उनसे कहा कि वे पिछले पांच दिनों से भूखे हैं, इसलिए उन्हें खाने के लिए कुछ दें। जल्दी से कुछ देने की मांग पर उन्होंने तीनों आतंकियों को बिस्कुट और सेब दिए। पीडि़त शख्स ने बताया कि आतंकियों ने उन्हें धमकी दी कि किसी को भी इस बात की जानकारी न हो। पीडि़त की पहचान छिपाने के लिए जगह का खुलासा नहीं किया किया है। पीडि़त शख्स ने बताया कि रात के अंधेरे में जब वे घर में घुसे तो उनकी हालत बेहद खराब थी। तीनों आतंकियों के कपड़े फटे हुए थे और तीनों के हाथों में हथियार थे। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ खाने के बाद आतंकियों ने उनसे कपड़े मांगे। घर से वापस जाने के लिए आतंकियों ने उनसे कार देने को कहा, लेकिन जब उन्होंने आतंकियों को बताया कि उनके पास कार नहीं है, ये सुनने के कुछ देर बाद ही तीनों आतंकी वहां से चले गए। बता दें कि जुलाई माह में कश्मीर के कुंडालन गांव के एक मकान में कुछ आतंकी घुस आए थे। घर में घुसे आतंकियों को सूचना मिलने के बाद सेना गांव में पहुंची थी और दोनों के बीच मुठभेड़ हुई थी।