भोरंज में आधी रात को गिरा मकान…भरी बरसात में परिवार से छिनी छत

भोरंज- बेरहम बारिश की मार से दरक रही जमीन ने एक परिवार से भरी बरसात में छत छीन ली। उपमंडल के भोरंज बुल्ह के एक गरीब परिवार का मकान रातोंरात मलबे के ढेर में बदल गया। शुक्रवार रात 12 बजे के करीब जब कमल कुमार पुत्र रुलिया राम खाना खाने के बाद सो गए तो उन्हें रात को आवाजें आने लगीं। इसी दौरान कमल की पत्नी की आंख खुली तो उसने देखा कि मकान धीरे-धीरे दरक रहा है। उसने अपने पति को उठाया और दोनों घर से बाहर निकल गए। उनके निकलते ही घर जोरदार धमाके के साथ मिट्टी के ढेर में बदल गया। घर के गिरने के साथ ही गरीब परिवार से भरी बरसात में छत छिन गई है। छह कमरों वाले इस मकान के दो कमरे पूरी तरह मलबा बन गए हैं और अन्य चार कमरों को भारी नुकसान हुआ है? वे भी रहने लायक नहीं बचे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।