मनाली में कार समेत पांच लोगों के बहने की आशंका

मनाली के क्लब हाउस के पास नाले में बाढ़ आने से रविवार देर रात पांच लोगों समेत एक कार बह गई, जिनका कुछ पता नहीं चल सका है। यहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और उसके बाद कार व उसमें सवार लोगों की तलाश शुरू की। हलांकि पुलिस का कहना है कि कार में कितने लोग सवार थे, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रात को जिन लोगों ने कार नाले की बाढ़ में बहते देखी है, उन्होंने बताया कि कार हिमाचल की थी। ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर सर्च आपरेशन भी शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक सर्च टीम ने इस मामले में कार में सवार लोगों के होने की सूचना प्रशासन को नहीं दी है। एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि कार में लोग सवार थे या नहीं, अभी कुछ सही से कहा नहीं जा सकता। कार का नंबर भी पता नहीं चल सका है। जांच के दौरान यह पता चला है कि कार एचपी नंबर की थी। पुलिस मनाली के क्लब हाउस के पास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटा रही है।