मांगें नहीं मानी, तो होगी कर्मचारियों की हड़ताल

भिवानी— हरियाणा रोडवेज कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि राज्य सरकार भले ही एस्मा लगा दे, लेकिन पांच सितंबर को रोडवेज कर्मियों की हड़ताल अवश्य होगी। श्री किरमारा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह 700 प्राइवेट बसें रोडवेज में शामिल कर इसका निजीकरण करने का प्रयास कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसलिए रोडवेज की संयुक्त कार्रवाई समिति ने बसों का चक्का जाम करने का फैसला लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो पांच सितंबर को ही बैठक कर हड़ताल अनिश्चितकालीन कर दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने रोडवेज कर्मचारी नेताओं से बातचीत के दौरान सहमति व्यक्त की थी कि यूनियन को विश्वास में लिए बगैर कोई भी फैसला नहीं होगा।