मिड-डे मील वर्कर की मदद से भगाई नाबालिग

 थुनाग— नाबालिग लडक़ी को मिड-डे मील वर्कर की मदद से शादी के लिए भगाने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी युवक कांगड़ा के थुरल से गिरफ्तार किए गए हैं। करीब दस दिन तक गायब रहने के बाद पुलिस ने नाबालिग को खोज कर अभिभावकों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार मामला 30 अगस्त का था, जब नाबालिग घर से स्कूल गई, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। पिता ने जंजैहली थाना में रपट दर्ज करवा दी। मामले की छानबीन में स्कूल की ही मिड-डे मील वर्कर से पूछताछ की गई, लेकिन उसने मामले से अनभिज्ञ होने का बहाना किया, लेकिन मिड-डे मील वर्कर की पोल कॉल डिटेल से खुल गई। आरोपी महिला मिड-डे मील वर्कर को सब जज गोहर की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए जंजैहली पुलिस ने जाल बिछाया गया। एएसआई मोहन जोशी की पुलिस टीम ने सभी आरोपितों को थुरल से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें गुरुवा को सब जज गोहर अशोक वत्सल की अदालत ने सभी आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी करसोग ने मामले की पुष्टि की है।