मुख्यमंत्री-शिक्षा सचिव से मांगा प्रवक्ता पदनाम

सरकाघाट – हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह के नेतृत्व में संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल प्रधान शिक्षा सचिव से भी मिला। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर और प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा, जिनमें मुख्य मांग प्रवक्ता पदनाम बहाल करना थी। संघ ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात को रखा कि 2010 में प्रवक्ताओं का पदनाम बदल कर पीजीटी कर दिया, जबकि कालेज प्रवक्ताओं का नाम बदल कर सहायक प्रोफेसर कर दिया गया।  हिमाचल प्रदेश वेतन के मामले में पंजाब का अनुसरण करता है और पंजाब में पीजीटी कोई कैटागरी ही नहीं है। ऐसे में वेतन निर्धारण में भी समस्याएं पैदा होती है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में सलाहकार कमल राणा, कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण मार्कंडेय, महासचिव संजीव ठाकुर, उपप्रधान  विकास रत्न, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, जिला शिमला अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी, बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर और रणबीर भी शामिल रहे।