मुझे कैलाश ने बुलाया यहां आकर बेहद खुश

नई दिल्ली— कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया है। राहुल ने कहा कि कोई व्यक्तितभी कैलाश जाता है, जब वह उसे बुलाता है। वह यह सौभाग्य पाकर खुश हैं। मानसरोवर झील की दिव्यता को बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने इशारों में सरकार को भी नसीहत दी। राहुल ने लिखा कि मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल है। यह झील सबकुछ देती है और कुछ नहीं लेती। इसे कोई भी ग्रहण कर सकता है। यहां कोई घृणा नहीं है। इसलिए भारत में इस जल को पूजा जाता है। राहुल ने अपनी कैलाश यात्रा पर लिखा कि यह सौभाग्य उसी को मिलता है, जिसे कैलाश बुलाते हैं। उन्होंने लिखा कि कोई भी व्यक्ति तब कैलाश जाता है, जब वह उसे बुलाता है। यह सौभाग्य पाकर मैं बेहद खुश हूं और इस बेहद खूबसूरत यात्रा के दौरान मैंने क्या देखा, वह आपके साथ साझा करूंगा। 31 अगस्त के बाद यह राहुल गांधी की पहली ट्विटर पोस्ट है। 31 अगस्त को राहुल गांधी ने संस्कृत श्लोक के साथ कैलाश पर्वत की तस्वीर पोस्ट की थी। बता दें कि राहुल की कैलाश यात्रा पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा है। भाजपा इसे पाखंड करार दे रही है, तो कांग्रेस उसे एक शिवभक्त और उसकी भक्ति के बीच में विघ्न बता रही है।