मोदी की हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं

नयी दिल्ली  – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दी दिवस पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  श्री मोदी ने शुक्रवार को टि्वट कर अपना संदेश दिया है। उन्होंने लिखा , “ भाषा वह माध्यम है जिससे कोई भी समाज अपना ज्ञान, संस्कृति और संस्कार भावी पीढ़ियों तक पहुंचाता है। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगे भाषाविदों और हिंदी प्रेमियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।” केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है , “ हिंदी दिवस पर हिंदी प्रेमियों एवं हिंदी सेवियों को हार्दिक शुभकामनायें। भाषा देश की सांस्कृतिक धरोहर के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान की भी अभिव्यक्ति होती है। हिंदी दिवस पर हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान देने का संकल्प करें। इससे भारत मज़बूत होगा।” गौरतलब है कि 14 सितम्बर का दिन देश भर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है और हिन्दी के प्रचार प्रसार तथा उसके महत्व का उल्लेख करने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।