यमन में नागरिकों की मौत को रोकने के लिए कदम उठा रहा सऊदी: अमेरिका

वाशिंगटन – यमन में हौती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ऐसे कदम उठा रही है जिससे संघर्ष के कारण आम नागरिकों की मौत तथा उनको हाेने वाले नुकसान को कम किया जा सके। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा,“ अमेरिकी सरकार और इस प्रशासन के विचार में वह सही दिशा में कदम उठा रहे हैं। हम उन्हें ऐसे कदम उठाते देख सकते हैं। क्या ये कदम पर्याप्त हैं, बिलकुल नहीं। क्या हम उन्हें ऐसे कदम उठाते देख सकते हैं जिससे आम नागरिकों की मौत और उनको होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। बिलकुल हम उन्हें ऐसा करते देख सकते हैं।” विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इससे एक दिन पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी कांग्रेस को बताया कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात यमन में जारी संघर्ष के कारण नागरिकों की होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। पोम्पियो के इस बयान के बाद ही यमन में ईरान के समर्थन वाले हौती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहे सऊदी की गठबंधन सेना के विमानों को अमेरिकी टैंकर विमान से ईंधन भरने की इजाज़त दी गयी।