लेडी सिंघम बोलीं, से नो टू ड्रग्ज

चुवाड़ी—चुवाड़ी कालेज में बुधवार के दिन छात्रों की अनूठी क्लास लगी। यह क्लास नशे जैसी बुराई के खिलाफ  थी और टीचर थी लेडी सिंघम यानि एसपी डा. मोनिका। चुवाड़ी कालेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम में डा. मोनिका विशेष रूप से पहुंची थी। डा. मोनिका ने कहा कि से नो टू ड्रग्ज जैसे मंत्र को हर छात्र अपने जीवन में ढाले। किसी भी तरह के नशे से छात्रों को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को हर कानून का ज्ञान होना चाहिए। अगर हम छात्र जीवन से ही ट्रैफिक व अन्य नियमों का पालन करेंगे तो भविष्य में किसी तरह की कोई प्राब्लम ताउम्र नहीं आएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीडन के बारे में भी जानकारी बांटी। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीडन जैसी बुराइयों को किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। डा. मोनिका ने छात्राओं को कंप्यूटर और इंटरनेट करने की सलाह देते हुए गुडिया एप्प और शक्ति बटन एप्प् के उपयोग के बारे  जागरूक किया। कालेज पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक का भव्य स्वागत हुआ। प्रिंसीपल डा. शुभ्रा गुप्ता ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम के बाद प्रिंसीपल ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।