वाशिंगटन में भारतीय गायक का कार्यक्रम रद्द

 वाशिंगटन —कर्नाटक शैली के मशहूर गायक टीएम कृष्णा को वाशिंगटन के एक मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। कृष्णा पर ‘हिंदू विरोधी’ होने के आरोप लगते रहे हैं। कृष्णा संगीत के साथ मुखर तौर पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अमरीका में नौ सितंबर को स्थानीय मंदिर में उनका गायन कार्यक्रम होना था। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद कार्यक्रम का वेन्यू चेंज करना। कृष्णा के आलोचकों का कहना है कि उन्होंने कर्नाटक संगीत के स्वरूप को विकृत किया है और इसमें ईसाई प्रभाव वाले तत्त्वों को शामिल किया है। विवाद बढ़ने के बाद श्री शिव-विष्णु मंदिर की जगह पर कृष्णा का कार्यक्रम वाशिंगटन (डीसी) के बाहर जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में शिफ्ट कर दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक श्रीकांत कुनिकृष्णन ने कहा कि कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि कर्नाटक संगीत में दिलचस्पी रखने वालों को एक अच्छी संगीतमय शाम मिल सके।