विजिलेंस दो बिचौलियों से फिर करेगा पूछताछ

शिमला -हिमाचल में धारा-118 के तहत जमीन खरीद मंजूरी में घूस लेने के मामले में विजिलेंस ब्यूरो बिचौलियों से फिर पूछताछ करेगा। विजिलेंस ने इन दोनों को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सोमवार को इनसे पूछताछ की गई थी। हिमाचल में धारा-118 के तहत जमीन खरीद मंजूरी में घूस लेने के मामले में विजिलेंस जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने इस सौदे से जुड़े दो कारोबारियों को फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है। इसी मामले में राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा और इन दोनों आरोपियों से सोमवार को पूछताछ की जा चुकी है। अब फिर से इन दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारियों को गुरुवार को विजिलेंस मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।  ं

प्रदेश सरकार से मांगा शपथपत्र 

शिमला— प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियांे को संवेदनशील पदों पर तैनात किए जाने के मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से ताजा शपथपत्र दायर करने के आदेश दिया है।   इस मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से शपथपत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों की सूची तलब की थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस सूची में उन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम दिए गए, जो अपनी ड्यूटी पर नहीं पाए गए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर खुली अदालत में नकारात्मक टिप्पणी दर्ज की।