शहादत पर गर्व, लेकिन मदद भी मिले

सोनीपत — पाक सेना की फायरिंग में शहीद बीएसएफ के हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को सोनीपत के उनके पैतृक गांव में लोगों ने अंतिम विदाई दी। मौजूद लोगों के मन में एक तरफ पाकिस्तान की नापाक हरकत पर गुस्सा था तो दूसरी तरफ शहीद जवान के गम में आंखें नम थीं। पिता की शहादत से दुखी उनके बेटे ने पाक की बर्बरता पर सरकार से एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है। हर किसी को तिरंगे में अंतिम विदाई नहीं मिलती, लेकिन हम सिर्फ गर्व करके ही नहीं रह सकते। हम सरकार से एक्शन की मांग करते हैं। यही नहीं उन्होंने सैनिकों के प्रति सरकार के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है, लेकिन दो से तीन दिन बाद क्या होगा, जब हमें कोई सहायता नहीं मिलेगी?