शिमला में छह को होगा कार्यक्रम का आगाज

चंबा – समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के स्कूलों में एक नए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा छह सितंबर को पीटर हॉफ शिमला में किया जाएगा। स्म्राट शाला योजना नमा से शुरू होने वाली योजा में चंबा जिला के चार लोग शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते डाईट चंबा के प्रधानाचार्य सुमन मिन्हास ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ से सभी स्कूलों में योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें गणित ओर अंगे्रजी विषय को मुख्यता कैसे पढ़ाया जा रहा है इस बारे जानकारी दी जाएगी। सरकार द्वारा संपर्क फाउंडेशन से करारनाम भी कर लिया है। योजना के तहत गणित ओर अंग्रेजी विषय को किस प्रकार अच्छे तरीके से पढ़ाया जाए इस बारे स्कूल के अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उन्हें इस बारे सम्राट शाला मैथ किट भी दी जाएगी। जिला चंबा से शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रधानाचार्य डाईट सहित दो इनाम प्राप्त अध्यापक भी जाएंगे। इनाम प्राप्त अध्यापकों में चुवाड़ी ब्लाक के कलहेतर स्कूल के रजेंद्र कु मार तथा सिहुंता ब्लाक के मतियारा स्कूल के नरेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।