शिव नगरी में भोले के जयकारे

भरमौर – उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के जन्माष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले शाही छोटे न्हौण के लिए पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से शिवभक्तों का एक बड़ा जत्था शुक्रवार शाम को उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंच गया है। सैकडों की तादाद में यहां आए शिवभक्तों ने भगवान भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए शिव नगरी में प्रवेश किया और चौरासी मंदिर परिसर में अपना डेरा जमा लिया है। लिहाजा शनिवार मां भरमाणी के चरणों में हाजिरी भरने के बाद यह जत्था शनिवार को डल झील की ओर कूच कर जाएगा। वहीं देश के अन्य हिस्सों से भी शुक्त्रवार को काफी संख्या में श्रद्धालु भरमौर पहुंचे है। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व पर छोटा न्हौण रविवार शाम को आरंभ होगा और यह सोमवार शाम तक चलेगा। लिहाजा इस दौरान डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड शुक्रवार को भरमौर में दोपहर बाद उमड़ने आरंभ हो गई। भरमौर के प्रवेश द्वार सावनपुर तक यह जत्था बसों के जरिए पहुंचा और यहां से आगे पैदल भरमौर बाजार से होते हुए चौरासी मंदिर तक पहुंचा है।  कुल-मिलाकर जन्माष्टमी के छोटे न्हौण के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है और पूरीशिवनगरी भोलेमयी हो गई है।