सरकारी होटलों में बिकेंगे लोकल उत्पाद

एचपीटीडीसी के प्रतिष्ठानों में सरकार खोलेगी काउंटर, बेरोजगारों को रोजगार

शिमला —एचपीटीडीसी के होटलों में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए जयराम सरकार काउंटर सुविधा प्रदान करेगी। हिमाचली उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने यह नायाब तरीका ढूंढा है। इसके तहत दिल्ली से लेकर प्रदेश के सभी होटलों में काउंटर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे हिमाचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है। योजना के तहत हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिवेलपमेंट कारपोशन के होटलों की रिसेप्शन में बिक्री काउंटर स्थापित होंगे। यह काउंटर स्थानीय बेरोजगारों को रेंटआउट पर दिए जाएंगे। इसमें युवाओं तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। मसलन शिमला के होटल होलीडे होम और पीटरहॉफ में बेरोजगारों को हिमाचल के उत्पाद बेचने के लिए स्थान मिलेगा। इसी तरह धर्मशाला के होटल धौलाधार से लेकर चंडीगढ़ के हिमाचल भवन तक यह सुविधा प्रदान की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार पर्यटन के बढ़ावे और प्रदेश के बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में एचपीटीडीसी को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार से जारी दिशा-निर्देशों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एचपीटीडीसी की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने योजना का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए ंउच्चाधिकारियों से बैठक करने के बाद उन्होंने निगम की सभी इकाइयों के प्रबंधकों के साथ मंत्रणा कर अपनी रणनीति बनाई है। इसके तहत जल्द ही एचपीटीडीसी अपने होटल में स्थानीय लोगों को हिमाचली उत्पादों की बिक्री के लिए काउंटर सुविधा प्रदान करेगा। इसमें कम से कम किराया निर्धारित करने का निर्णय लिया है। इससे हिमाचल आने वाले पर्यटकों को निगम के होटलों के भीतर हिमाचली उत्पाद आसानी से मिल जाएंगे।