सीबीआई ने मांगे निजी शपथपत्र

कोटखाई प्रकरण पर जांच एजेंसी ने पेश की ताजा स्टेटस रिपोर्ट

शिमला— कोटखाई छात्रा रेप और मर्डर मामले में सीबीआई ने गुरुवार को ताजा स्टेट्स रिपोर्ट हाई कोर्ट के समक्ष पेश की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात सील्ड रिपोर्ट रजिस्ट्रार जनरल को सौंप दी। इस मामले में सीबीआई की ओर से एक प्रतिवेदन दायर किया गया है। इसमें सीबीआई ने आरोपियों द्वारा दायर निजी शपथपत्र की मांग की है। सीबीआई द्वारा दायर प्रतिवेदन में दिए तथ्यों के अनुसार जहूर जैदी, दीप चंद, मनोज जोशी, राजिंद्र सिंह, भजन देव नेगी, रतन सिंह, धर्म सेन और राजीव कुमार को हाई कोर्ट ने 17 अगस्त, 2017 को प्रतिवादी बनाया था और इन्हें जंांच के बारे में अपना-अपना शपथपत्र दायर करने के आदेश दिए गए थे। फिर 24 अगस्त, 2017 को इन सभी आरोपियों ने अपने-अपने शपथपत्र हाई कोर्ट में दायर किए। प्रतिवेदन के माध्यम से अदालत को बताया गया कि कोटखाई छात्रा रेप और मर्डर मामले में 29 मई, 2018 को चार्जशीट दायर कर ली गई है और 15 जून, 2018 को इनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302, 376 (2) और पोक्सो कि धारा चार के तहत चार्ज फ्रेम कर दिया गया है। प्रतिवेदन के माध्यम से सीबीआई ने सभी आरोपियों द्वारा हाई कोर्ट के समक्ष दायर किए गए निजी शपथपत्रों की मांग की है। खंडपीठ ने इन प्रतिवेदन पर 14 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। ऐसे में मामले पर शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।