स्पेस स्टेशन लीक, रूस ने बताया हमला

मास्को — रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले हफ्ते हुआ एयरलीक नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर की गई कोई हरकत हो सकती है। वहीं रूस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के महानिदेशक दमित्री रोगोजिन ने कहा कि कक्षीय स्टेशन पर खड़े रूसी अंतरिक्ष यान में गुरुवार को पाया गया छेद ड्रिल से हुआ और ऐसा जानबूझकर किए जाने की आशंका है। जिसे या तो पृथ्वी पर या फिर अंतरिक्ष में ही किया गया। रोगोजिन ने कहा कि ड्रिलिंग की कई कोशिशें की गईं। उन्होंने कहा कि यह क्या है प्रोडक्शन से जुड़ी कोई खामी या पहले से किया गया कोई एक्शन? हम पृथ्वी वाले एंगल की जांच कर रहे हैं, लेकिन एक और पहलू है जिसे हम खारिज नहीं कर रहे, वह है अंतरिक्ष में जानबूझकर किया गया हस्तक्षेप।