हिमखंड में दबने से बचे केलांग के एसडीएम

भारी बर्फबारी के बीच राहत कार्य के दौरान कार्यकारी उपायुक्त एवं एसडीएम केलांग अमर नेगी हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। टीम में शामिल डीएसपी हरीश शर्मा और अन्य कर्मियों ने एसडीएम को बर्फ के बीच से खींच कर बाहर निकाला। दरअसल बर्फबारी में फंसे सैलानियों और मजदूरों के लिए राहत कार्य शुरू करने को लेकर एसडीएम केलांग पैदल मनाली-लेह सड़क की रैकी पर निकले थे। इसी दौरान बिलिंग नाला के पास अचानक हिमखंड लुढ़क आया। साथ चल रहे डीएसपी हरीश ने एसडीएम नेगी को एकदम खींच कर पीछे कर लिया, अगर डीएसपी त्वरित एक्शन नहीं लेते, तो एसडीएम हिमखंड की चपेट में आ सकते थे। हालांकि घटना के बाद एसडीएम समेत डीएसपी और आपदा प्रबंधन की पूरी टीम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राहत कार्य मे जुटी रही। ताजा बर्फबारी के बाद घाटी के कई हिस्सों में हिमखंड गिरने का क्रम जारी है, जिससे राहत टीम भी डर के साए में काम कर रही है। बीआरओ ने बर्फबारी के तीन दिन बाद भी मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं किया है, जिस कारण सोमवार को जिला प्रशासन ने किराए की जेसीबी से सड़क बहाली का काम शुरू किया।