हिमाचल प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 18489 मामले

शिमला — हिमाचल प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने अभी तक 18 हजार 489 मामलों का निपटारा कर लिया है।  प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की स्थापना के बाद 31 अगस्त, 2018 तक ट्रिब्यूनल के समक्ष कुल 28072 मूल आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 18489 का अंतिम निपटारा किया जा चुका है।  इस अवधि के दौरान 597 अवमानना याचिकाओं, 32  याचिकाओं, 90 निष्पादन याचिकाएं और 7713 विविध याचिकाओं का निपटारा भी किया गया। हाई कोर्ट से 6479 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1516 मामलों का निपटारा किया गया है।