24 घंटे में पकड़ी 3750 मिलीलीटर शराब

चंबा-जिला में बीते 24 घंटों के दौरान चंबा और चुवाड़ी में 3750 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफतार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस की टीम सुल्तानपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि शिव कुमार वासी मोहल्ला सुल्तानपुर अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने उक्त व्यक्ति की दुकान में दबिश दी। पुलिस ने दुकान की तलाशी दौरान तीन हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। दूसरे मामले में चुवाड़ी पुलिस की एक टीम गेहरना में गश्त कर रही थी।गश्त के दौरान टीम ने राजेंद्र कुमार वासी भूकड़ू की दुकान में दबिश दी। दुकान से 750 मिलीलीटर ऊना नंबर वन शराब बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में दुकानदार शराब का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाया। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका ने चंबा व चुवाडी में अवैध शराब पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि पुलिस को अवैध तरीके से शराब बेचने वालों की धरपकड के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।