42 सौ ग्रेड पे के लिए करवाया मुंडन

कैथल में बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के प्रति जताया रोष

कैथल— बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने अपनी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के दसवें दिन सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ  सामूहिक मुंडन करवाया। इस दौरान धरने की अध्यक्षता बसंती देवी द्वारा की गई और मंच संचालन जिला सचिव सुनील मलिक द्वारा किया गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बसंती देवी ने कहा कि सरकार द्वारा आरसीएच की बहनों को टर्मिनेशन का नोटिस जारी किया है। यह सरकार की सोची-समझी और कर्मचारियों के आंदोलन को दबाने की एक नापाक कोशिश है,जिसका बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी समय आने पर मुंह तोड़ जवाब देंगे। कर्मचारी आंदोलन को सरकार दमनकारी नीति अपनाकर नहीं दबा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं पुन: बहाल हो, तो सरकार को हठधर्मिता छोड़ कर कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करना चाहिए, जिसमें बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4200 ग्रेड पे देना, तकनीकी घोषित करना इत्यादि शामिल हैं। अगर सरकार द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा और जनता को होने वाली सभी परेशानियों की सारी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार  की दमनकारी नीति के कारण ही उन्हे ऐसे कदम उठाने पड़ रहें है। उधर जिला प्रेस प्रवक्ता श्रवण करोड़ा ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवाया। सामूहिक मुंडन करवाने वाले कर्मचारियों में जिला प्रधान जोगा, सचिव सुनील मलिक, वित्त सचिव रामहेर कौशिक, ब्लॉक सी-वन वित्त सचिव जोगिंद्र, पूर्व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सुमित गिल शामिल हैं। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ कैथल के जिला प्रधान जसबीर सिंह, मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के प्रधान ओमपाल भाल द्वारा भी स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन किया गया।