70 फीसदी हिमाचलियों को रोजगार का लक्ष्य

शिमला — श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हिमाचल प्रदेश विधानसभा सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार राज्य की औद्योगिक इकाइयों में 70 प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार सुनिश्चित करने तथा इस संबंध में उद्योग विभाग से आंकड़े साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को वेतन भुगतान के लिए आधार से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत समय-समय पर सभी औद्योगिक इकाइयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं।