अध्यापकों की कमी से नाराज अभिभावकों ने स्कूल पर जड़ा ताला

चंबा— केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चंबा में अध्यापकों की कमी से नाराज अभिभावकों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। अभिभावकों का कहना है कि पाठशाला में 71 बच्चों को सिर्फ एक ही अध्यापक पढ़ा रहा है। इस मामले को कई बार प्रशासन के अलावा जनमंच में भी उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि अब उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। इसी बीच पाठशाला में ताला जडऩे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग से डिप्टी डीओ हितेंदर कुमार ने मौके पर पहुंच कर अभिभकों से बात की, लेकिन उन्हें भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने शुक्रवार तक दूसरे टीचर को स्कूल भेजने की बात कह ताला को खुलवा दिया।