अफसरों को तेजी के निर्देश

पंचकूला -पंचकूला जिला में विभिन्न दौरों के दौरान पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब तक 84 घोषणाएं की, जिनमें से 28 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं तथा 30 घोषणाओं पर कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। शेष 21 घोषणांए लंबित हैं, जिन पर लगभग 40 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। इन घोषणाओं पर 16502.41 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि अब तक पूरी की गई घोषणाओं पर 1630.35 लाख रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। इसी प्रकार 9025.44 लाख रुपए की राशि की  परियोजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी विभागाध्यक्ष इन घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए तत्पर हैं तथा निश्चित समयावधि में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5846.62 लाख रुपए की लागत की परियोजनांए पाइप लाइन में है तथा इन पर लगभग 40 प्रतिशत तक कार्य किया जा चुका है।  उपायुक्त मुकुल कुमार  ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की एक घोषणा की गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है।