असम में बीएसएफ जवान ने गोलियों से भूने साथी

गुवाहाटी —दक्षिण असम के करीमगंज जिला में हिमाचल प्रदेश से संबद्ध सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने दो सहयोगियों को गोली मार दी, जिससे एक मौत हो गई और एक अन्य जवान घायल हो गया। यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा से लगी लखीपुर चौकी के पास हुई। रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ की सातवीं बटालियन में तैनात शिव योगी यादव की अपने दो सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसे अपनी सर्विस रायफल से उन पर गोली चला दी। इस घटना में दोनों हैड कांस्टेबल अशोक कुमार कंगारिया और एआर पाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत करीमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में डाक्टरों ने अशोक कुमार कंगारिया को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल जवान को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। घटना के मद्देनजर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।