आईआईटी मंडी में मूथियन नेहा और सिद्धांत को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान

मंडी — आईआईटी मंडी में भी सोमवार को दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस दौरान मूथियन नेहा व सिद्धांत कुमार को संयुक्त रूप से राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। आयोजन में पद्मश्री प्रो. अशोक झुनझुनवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि सोशल इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्ध सोनम वांगचुक बतौर विशेषातिथि पधारे। आईआईटी छात्रों को संबोधित करते हुए सोनम वांगचुक ने देश की शिक्षा पद्धति पर सवाल उठाते हुए इसमें बदलाव की बात कही। मुख्यातिथि अशोक झुनझुनवाला ने आईआईटी से पासआउट छात्रों को देश का ऋण चुकाने के लिए विभिन्न समस्याओं पर काम करने की सलाह दी। दीक्षांत समारोह में 37 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 15 को एमएस अनुसंधान डिग्री, 20 को एमटेक, 39 को एमएससी, 50 को बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, 31 को बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व 26 विद्यार्थियों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री दी गई।