इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2073 पहुंची

जकार्ता -इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में एक के बाद एक कई भूकंप के झटकों और सुनामी
की चपेट में आये लोगों के मरने की संख्या 2073 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने खाेज अभियान शुक्रवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुटोपो पुरवो नुगरोहो ने शिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों की खोज जारी रखते हुए स्थानीय समुदाय के आग्रह पर तलाशी और बचाव अभियान शुक्रवार को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है।श्री सुटोपो नुगरोहो ने संवाददाताओं से कहा, “ तलाशी एवं बचाव अभियान आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को समाप्त हो गया। ”अट्ठाइस सितंबर को एक के बाद एक 6.0, 7.4 और 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद प्रांतीय राजधानी पालू, डोंग्गाला, सिंगी और परिगी माउंटोंग में तीन मीटर तक सुनामी की लहरों की चपेट में आने पर शुक्रवार को 15वां दिन होगा। श्री सुटोपो ने कहा, “ यदि लोग वहां से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं तो हम उनसे एेसा नहीं करने को कहेंगे क्योंकि शवों की स्थिति बहुत खराब है, उनसे हैजा जैसी बीमारी फैल सकती है।”उन्होंने कहा कि भूकंप और सुनामी से कुल 87 हजार लोग बेघर हो गये हैं, जिनमें से 78 हजार 994 लोग सेंट्रल प्रांत के 1112 आश्रय स्थलों में रह रहे हैं जबकि शेष आस-पास के प्रांतों में पलायन कर गये हैं।प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 2549 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 8130 लोग मामूली घायल हैं। इस प्राकृतिक आपदा के बाद से पांच हजार से अधिक लोग लापता हैं।