इजरायल ने गाजा में तेल आपूर्ति पर लगाई रोक

यरुशलम -इजरायल ने गाजा-इजरायल सीमा पर जारी संघर्ष के कारण तत्काल प्रभाव से गाजा में तेल आपूर्ति पर रोक लगा दी है।
इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा, “इजरायल ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं करेगा जिसमें एक ओर तेल के टैंकरों को गाजा में प्रवेश करने की इजाजत दी जाये और दूसरी ओर इजरायली सैनिकों और नागरिकों के खिलाफ आतंक और हिंसा जारी रहे।”उन्होंने कहा, “हमास लगातार आतंकवादी हमलों का स्वागत और इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमले करने के लिए वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों को प्रोत्साहित कर रहा है।