ऊना में 18 दिन से लापता लड़के की पेड़ से लटकी मिली लाश, परिजनों ने एनएच पर शव रख किया प्रदर्शन।

ऊना में रायपुर के लापता लड़के की १८ दिन बाद पेड़ से लटकी लाश मिली। अरनियाला में रायपुर सहोड़ा के युवक सुमित के शव की पहचान होने के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच पर शव रखकर प्रदर्शन किया। रेड लाइट चौक ऊना में करीब तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से हत्यारों को पकडऩे की मांग की। वहीं, इस मामले की छानबीन की मांग की। मौके पर डीएसपी अशोक वर्मा, एसडीएम विनय मोदी व विधायक सतपाल रायजादा भी पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसी की हीं मानी। उन्होंने पुलिस पर मनमानी के आरोप लगाए। साथ ही बात नहीं बनने पर एएसपी विनोद धीमान आए, लेकिन लोग एसपी को मौके पर बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। बाद में एसपी दिवाकर शर्मा ने लोगों को समझाया।