कल से इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता

देश के 27 राज्यों से आए प्रतिभागी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा के जौहर

चंडीगढ़ -भारत के 27 राज्यों से प्रतिभागी इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो भारतीय युवाओं के लिए अपने कौशल को दर्शाने के लिए सबसे बड़ा मंच है। बता दें कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दो अक्तूबर को होगा, जिसके बाद तीन से पांच अक्तूबर के बीच एरोसिटी ग्राउंड्स, नई दिल्ली में कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 27 राज्यों से 400 से अधिक प्रतियोगी 46 कौशलों, 10 पारंपरिक कौशलों एवं चार डेमो कौशलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहली बार दिव्यांगों के लिए एबिलिंपिक्स ‘ओलंपिक्स ऑफ एबिलिटीज’ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिन्हें 10 प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दर्शाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिल्ली में छह अक्तूबर को आयोजित समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा, जिसका आयोजन 22 से 27 अगस्त 2019 के बीच कजान, रूस में किया जाना है। आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में बात करते हुए राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव, एमएसडीई ने कहा कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता भारत में व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह बेहतरीन रोजगार देने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। इस साल की प्रतियोगिता खास है, क्योंकि हमने पहली बार 22 राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की है, जिन्होंने अपने-अपने राज्यों में जिला एवं राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।