गंगा बचाने के लिए अनशन कर रहे प्रो. अग्रवाल ने जल भी त्यागा

हरिद्वार -गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर गत 110 दिनों से अनशन कर रहे वयोवृद्ध वैज्ञानिक प्रो. जीडी अग्रवाल ने अब जल भी त्याग दिया है। प्रो. अग्रवाल के अनुसार वह गंगा की रक्षा के लिए केंद्र द्वारा सख्त कानून बनाने को लेकर प्रधानमंत्री से समेत मंत्रियों एवं मुख्य मंत्रियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। कोई आश्वासन न मिलने से निराश होकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने के संकल्प के साथ अब जल भी त्यागने का फैसला किया है। प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ ज्ञानस्वरूप सानंद ने कहा  कि प्रधानमंत्री को कारपोरेट घराने की तो बड़ी चिंता है, लेकिन  गंगा में प्रदूषण को लेकर गंभीर नहीं हैं। वह न तो वह गंगा के महत्त्व को बचाना चाहते हैं और न ही उत्तराखंड के देवत्व को बचाने के लिए तत्पर दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि वह गंगा में बड़े बांधों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। गंगा में बनने वाली बांध परियोजनाओं को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को गंगा में फैल रहे प्रदूषण एवं अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए। गंगा में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है।