गुटेरेस ने कैमरून में शांतिपूर्ण , निष्पक्ष चुनाव की अपील की

जेनेवा-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने की अपील की है। संरा प्रमुख ने सभी पक्षों को चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद सख्ती बरतने की अपील। श्री गुतरेस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने कैमरून के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की। उन्हाेंने चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की समस्या को लेकर स्थापित कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का सहारा लें।मीडिया रिपोर्टो के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।